पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या भू बहुत तेजी से बढ़ रही है। यह बहुत तेजी से फ़ैल रहा है। आप यह सोच रहे होंगे के कोरोनावायरस से कैसे बचें ?
कोरोना वायरस को लेकर बहुत अफवाहें भी फ़ैल रही हैं । डब्ल्यूएचओ (WHO) इस वायरस को सी-फ़ूड से जोड़ कर देख रहा है। यह वायरस ऐसा विषाणु है जो सीधा शरीर को इफ़ेक्ट करता है।
डब्ल्यूएचओ (WHO) के द्वारा ये सम्भावना जताई गयी है कि कोरोना वायरस नजदीक ाँ से एक से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित हो सकता है।
अपने हाथों को 20-30 सेकण्ड्स तक धोएं।
हाथों को बिना ज़रूरत के अपने मुँह को मत छुएं।
खांसते या छींकते समय नाक और मुँह को रुमाल या किसी भी चीज़ से ढंकें।
छींकें , खांसी , सिर में दर्द , नाक बहना या तेज़ बुखार हों ते जल्दी ही डॉक्टर के पास जाएं।
कुछ दिनों तक किसी के संपर्क में आये कोशिश करें के अकेले ही रहे।
और पढ़ें बहुत तेजी से कोरोना वायरस फ़ैल रहा है
Read on Facebook
1 Comment
Comments are closed.